किरीट सोमैया के कार्यालय में घूसा बंदुकधारी
नवघर पुलिस थाने में दर्ज हुई शिकायत

मुंबई./दि.21 – भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया के कार्यालय में एक पिस्तौलधारी व्यक्ति के घुसने की घटना उजागर होने के चलते अच्छी-खासी सनसनी मची है. इस घटना को लेकर मुलुंड के नवघर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
बता दें कि, पूर्व सांसद किरीट सोमैया प्रत्येक शनिवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाते है. उस समय नवघर पुलिस थाने का स्टाफ भी सुरक्षा हेतु तैनात रहता है. विगत शनिवार की दोपहर सोमैया से मिलने एक व्यक्ति उनके कार्यालय पर पहुंचा था. जिसने अपना नाम भिवंडी से निवासी फारुख चौधरी बताया था. जिसके पास लाईसेंसी पिस्तौल था और उस व्यक्ति ने इस बारे में पुलिस अधिकारी को जानकारी दी. तब पुलिस स्टाफ ने सोमैया के केंद्रीय सुरक्षा गार्ड को इस बारे में सूचित किया. पश्चात किरीट सोमैया के पीए ने इस संदेहित व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास पिस्तौल दिखाई दिया. जिसे लेकर पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल को बाहर रखकर सोमैया से मुलाकात करने की बात कही. यह घटना शनिवार की दोपहर 2.30 बजे के आसपास घटित हुई. जिसे लेकर शाम 6.30 बजे किरीट सोमैया के पीए ने नवघर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.