धारणी में पकडा 25 लाख का गुटखा
उपर इलेक्ट्रॉनिक सामान, नीचे छिपाया गया था माल
* अमरावती के 3-4 पाटर्नर का माल
* वलगांव रोड और बडनेरा में होना था डिलीवर
* ड्रायवर को नाम नहीं केवल फोन नंबर दिये गये थे
धारणी/दि.12- तहसील की सबसे बडी गुटखा जब्ती कार्रवाई आज दोपहर किये जाने का समाचार है. जब पुलिस ने मध्यप्रदेश से आ रहे आयशर ट्रक एमपी-09/जीएफ-9483 सहित 25 लाख का माल जब्त किया. जिसमें लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के पान पराग, पान बहार, हॉट, विमल आदि प्रसिद्ध गुटखा, पान मसाला का समावेश है. पुलिस ने तत्काल जांच में पाया कि, ट्रक चालक को अमरावती के वलगांव रोड धर्मकाटा के पास एवं बडनेरा में उपरोक्त गुटखा की डिलेवरी देनी थी. उसी प्रकार ड्राइवर को नाम नहीं बताये गये. केवल मोबाइल नंबर दिये गये थे. उस आधार पर पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि, अमरावती में 3-4 भागिदारों को यह माल वितरीत किया जाना था. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि, चोरी छिपे सीधे इंदौर से अमरावती के लिए गुटखे की यह बडी खेप ले जायी जा रही थी. उसी प्रकार ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बक्से लदे थे. उनके नीचे छिपाकर गुटखा तस्करी किये जाने की जानकारी पुलिस ने दी. यह कार्रवाई थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में पीएसआई सोलंके, पीएसआई जालटे, कर्मी शेख गनी, राम सोलंके, पंकज वानखडे, जगत तेलकुटे, मोहित आकाशे आदि ने की. धारणी परिसर में भी बडी मात्रा में गुटखे का खुल्लमखुल्ला व्यापार हो रहा है.