कल से हज यात्रा आरंभ, नागपुर से रवाना होंगे 2144 श्रद्धालु
हज हाउस में रिपोर्टिंग के लिए यात्रियों की आमद शुरु,

* 328 ने पूर्ण की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया
नागपुर/ दि. 22 – शहर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से हज यात्रियों की रवानगी का सिलसिला शुक्रवार 23 मई से आरंभ हो जाएगा. शुक्रवार को रात 11.10 बजे हज यात्रियों की पहली फ्लाइट पवित्र स्थल सऊदी अरब के मक्का-मदीना के लिए रवाना होगी.
वहीं बुधवार से नागपुर हज हाउस में हज यात्रियों की आमद शुरु हो गई. बुधवार को नागपुर हज हाउस पहुंचे 328 हज यात्रियों अपनी रवानगी के लिए रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण की. 23 से 30 मई के दरमियान कुल पांच फ्लाइट में नागपुर इंबार्केशन प्वाइंट से नागपुर, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों सहित 2144 हज यात्री रवाना होंगे.
प्रत्येक फ्लाइट में 400 से अधिक हज यात्री होंगे. महाराष्ट्र राज्य हज समिति ने नागपुर में हज यात्रियों की रवानगी कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं. राज्य हज समिति के अध्यक्ष आसिफ खान ने खुद यहां मोर्चा संभाला है.
* अब हज यात्रियों के साथ ही जाएंगे ’हज इंस्पेक्टर’
सऊदी अरब में हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए सरकारी कर्मचारियों को हज खादिम बनाकर चयनित जत्थे के बजाय किसी भी फ्लाइट में भेजने से संबंधित हज यात्रियों से उनका समन्वय नहीं होता था. पहले 300 हज यात्रियों पर एक खादिम होता था. लेकिन अब केंद्रीय हज कमेटी ने हज खादिम को ’हज इंस्पेक्टर’ का नाम दिया है. प्रति 144 से 150 हज यात्रियों की सेवा के लिए 1 हज इंस्पेक्टर होगा. प्रत्येक फ्लाइट में 3 हज इंस्पेक्टर हज यात्रियों के साथ ही जाएंगे. संपर्क के लिए हरेक हज इंस्पेक्टर के अधीनस्थ हज यात्रियों का व्हाट्सअॅप ग्रुप बनाया गया है. आसिफ खान ने कहा कि इससे हज यात्रियों को सुविधा होगी. नागपुर इंबार्केशन प्वाइंट से 17 हज इंस्पेक्टर रवाना होंगे.हज हाउस में निःस्वार्थ भाव से सेवा देंगे ’खादिमुल हुज्जाज’राज्य हज समिति के दिशानिर्देशों के अनुसार हज हाउस में स्थानीय खादिमुल हुज्जाज निःस्वार्थ भाव से हज यात्रियों की सेवा करेंगे. हज हाउस में रहने की व्यवस्था, पार्किंग, अहराम, लगेज, पूछताछ, बस, ट्रांसपोर्टेशन, रिपोर्टिंग, करंसी एक्सचेंज व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए अलग-अलग समिति बनाई गई है. वे टोकन सिस्टम से हज यात्री को सुविधा दिलाएगी. खादिमुल हुज्जाज ने एक एयरपोर्ट मैनेजमेंट टीम भी बनाई है. इससे प्रत्येक बस में एक खादिम एयरपोर्ट तक साथ में जाएगा.
एयरपोर्ट पर असमंजस ?
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण नागपुर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट की स्थिति है. इससे इस बार एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के साथ खादिमों को भीतर जाने पर रोक है. वहीं एयरपोर्ट पर जरूरी सुविधाओं को लेकर भी असमंजस बना हुआ है. एयरपोर्ट पर हज यात्रियों का लगेज स्कैन करने से लेकर इमिग्रेशन, अहराम बांधने तक की प्रक्रिया में खादिमुल हुज्जाज की अहम भूमिका होती है. इस बार उन्हें भीतर जाने की अनुमति न होने से परेशानी बढ़ सकती है. सूत्रों की माने तो अब तक एयरपोर्ट पर और भी कई जरूरी इंतेजाम नहीं किए गए हैं. राज्य हज समिति ने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र सौंपा है. अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. शुक्रवार से रवानगी आरंभ हो जाएगी.