दसवीं में 75 फीसद अंक मिलने पर भी लगाई फांसी

पिंपरी चिंचवड/दि.16 – हाल ही में राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें चिंचवड निवासी उमंग रमेश लोंढे नामक विद्यार्थी को 75 फीसद अंक मिले थे. परंतु उमंग के अन्य सहपाठियों को 80 से 90 फीसद अंक मिले थे. जिससे निराश होकर उमंग ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के चलते परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button