अन्य शहर

हनवतखेडा गुरुकृपा फार्म हाउस के जुआ अड्डे पर छापा

8 लाख का माल बरामद, 8 जुआरी गिरफ्तार

परतवाडा/ दि.18 – ग्रामीण क्षेत्र में चोरी छिपे चल रहे अवैध व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने कार्रवाई के निर्देश दिये. इसपर परतवाडा पुलिस ने रविवार को हनवतखेडा खेत परिसर स्थित गुरुकृपा फार्म हाउस में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से 8 लाख 27 हजार 930 रुपए का माल बरामद करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.
परतवाडा पुलिस को हनवतखेडा खेत परिसर स्थित गुरुकृपा फार्म हाउस में चिंटू उर्फ जितेश उदापुरकर के साथ 7 से 8 व्यक्ति 52 ताश के पत्तों पर रुपए लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने वहां से जितेश उर्फ चिंटू बबनराव उदापुरकर (38, गुप्ता नगर, कांडली), विनय उर्फ सोनू बबनराव उदापुरकर (32), सुनील गुणवंत जवंजाल (58, देवमाली), रघुनंदन लक्ष्मण प्रसाद उपाध्याय (57, सिवील लाइन, परतवाडा), किशोर लक्ष्मणसिंह चव्हाण (58, पेंशनपुरा, परतवाडा), दुर्गेश नंदलाल इंदुरकर (37, पेंशनपुरा, परतवाडा), अनवर अली करामत अली (35, नवगंजी प्लॉट, अंजनगांव सुर्जी), पवन किशोरीलाल खंडेलवार (40) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 37 हजार 930 रुपए, 60 हजार रुपए कीमत के 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल ऐसे कुल 8 लाख 27 हजार 930 रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने दफा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. इस छापामार कार्रवाई में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिक्षक नवगिरे के मार्गदर्शन में थानेदार संतोष ताले, दराडे, मनोज कदम, विनोद राउत, गणेश बेलोकार, कमलेश मुरारी, सचिन होले, जयसिंग चव्हाण, विवेक ठाकरे, वैभव ठाकरे, शुभम मार्कंड, आकाश बेलसरे का समावेश था.

Related Articles

Back to top button