हापूस आम का सीजन खत्म, अब एक सप्ताह ही मिलेगा आमों का राजा

पुणे/दि.16 – इस समय हापूस आम का सीजन खत्म हो गया है और अब आमों का राजा कहा जानेवाला हापूस आम महज एक सप्ताह तक ही मिलेगा. जिसके बाद फल मंडी से हापूस आम की विदाई हो जाएगी.
गत वर्ष बारिश का सीजन देर तक जारी रहने और फिर अगला सीजन जल्द शुरु हो जाने के चलते इस बार आम के बागानों में कुल उत्पादन के 25 फीसद हापूस आम ही दिखाई दे रहे थे. जिसके चलते शुरुआती दौर में आम के दाम काफी उंचे चल रहे थे. नवंबर व दिसंबर माह में आम के फूल अच्छे-खासे लगे थे. परंतु बेमौसम बारिश होने के चलते फूलों की बहार झडकर गिर गई. ऐसे में बचे-खुचे फूलों पर ही आम उत्पादक किसानों की तमाम उम्मीदें टिकी हुई थी. ऐसे में पहली बहार के बचे हुए फलों तथा दूसरी बहार के फलों में इस बार आम के सीजन को मई के दूसरे सप्ताह तक खींचा है.
इस समय कोंकण के ज्यादातर आम बागानों में पेड पर एक भी आम दिखाई नहीं दे रहा. जिसके चलते माना जा रहा है कि, आम की फसल की पूरी तुडाई हो चुकी है और अब बाजार में आमों की बस आखरी खेप पहुंचने में है. जिसके बाद हापूस आम का सीजन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. खास बात यह रही कि, इस बार बाजार में रत्नागिरी जिले के हापूस की बजाए सिंधुदुर्ग जिले के देवगड हापूस का वर्चस्व दिखाई दिया. जिसे प्रति पेटी 10 से 12 हजार रुपए के दाम मिले.

Back to top button