अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाहिता के साथ प्रताडना व जालसाजी

खामगांव /दि.9- एक विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने के साथ ही उसके साथ 5 लाख रुपए की जालसाजी करने के मामले में खामगांव शहर पुलिस ने महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के कुल 8 लोगों के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना व जालसाजी का अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में विवाहिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, उसका विवाह 6 सितंबर 2021 को खामगांव की मिल्लत कालोनी में रहने वाले इलियास अहमद रियाज अहमद के साथ हुआ था. शुरुआत में लडके वालों ने सारी बातचीत होने के बावजूद विवाह की बात से इंकार किया था. ऐसे में वह 24 अगस्त 2021 को खामगांव शहर पुलिस थाने में तब अपने भावी पति होने जा रहे इलियास अहमद के खिलाफ शिकायत देने पहुंची थी. लेकिन उस समय उसे समझा-बुझाकर थाने से वापिस लाया गया. पश्चात 2 लाख रुपए नगद और 1 लाख रुपए के गहने सहित गृहपयोगी साहित्य का दहेज देने पर इलियास अहमद ने उसके साथ शादी की. साथ ही शादी के बाद भी इलियास अहमद ने उसे 2 लाख रुपए की मांग की इस मांग को भी पूरा करने के बावजूद पति और ससुरालियों द्वारा की जाने वाली प्रताडना कम नहीं हुई. जिसके चलते वह एक बार फिर पुलिस के पास पहुंची है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त महिला के पति इलियास अहमद, ससुर रियाज अहमद, देवर एजाज अहमद सहित मो. इब्राहिम मेम्बर, राजू पटेल, रशीद खान, बबलू पठान व नईम मेम्बर के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 420, 498 (अ) व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button