अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हर्षवर्धन पाटिल की घर वापसी

शरद पवार की तुतारी थामी

* लडेंगे विधानसभा चुनाव, भाजपा को बडा झटका
नगर/दि. 4 – भारतीय जनता पार्टी को तगडा झटका देते हुए अपेक्षा के अनुसार हर्षवर्धन पाटिल ने शुक्रवार को घर वापसी कर ली. जब वे शरद पवार के नेतृत्ववाली राकांपा में आ गए. वे अब तुतारी निशानी पर इंदापुर से विधानसभा चुनाव लडेंगे, ऐसी घोषणा पाटिल ने स्वयं यहां पत्रकार परिषद में की. पाटिल ने दावा किया कि, उनका निर्णय जनता के आग्रह पर लिया गया है. जनआग्रह से ही उन्होंने अपनी राजकीय भूमिका नए सिरे से तय की है.
पाटिल ने बताया कि, कुछ दिनों पहले उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर उनसे दो घंटे तक चर्चा की. फडणवीस ने अपना पक्ष रखा, पाटिल ने अपना. तहसील के लोगों का जो आग्रह है, उससे अलग नहीं जा सकता, यह बात उन्होंने फडणवीस को साफ कर दी. फडणवीस ने कहा कि, आपको जो निर्णय करना है, करें. उपरांत उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की. आज वे राकांपा शरद पवार गट में दाखिल हो गए. इस समय उपस्थित लोगों ने ‘रामकृष्ण हरी, वाजवा तुतारी’ के नारे लगाए.

Related Articles

Back to top button