अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बुलढाणा के हर्षवर्धन सपकाल होंगे कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष

मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा हुआ मंजूर

नई दिल्ली/दि. 13 – महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद अब कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र में संगठनात्मक बदलाव किए जा रहे है. जिसके तहत बुलढाणा के पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल को पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन राव व मीनाक्षी नटराजन के बेहद नजदिकी रहनेवाले हर्षवर्धन सपकाल इस समय महाराष्ट्र में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के अध्यक्ष भी है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व को ऐसा तर्क दिया गया है कि, जिस नेता का शक्कर कारखाना, शिक्षा संस्था अथवा अन्य कोई उद्योग व व्यवसाय नहीं है, उसे ही पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाए. क्योंकि, व्यापार करनेवाले नेताओं पर भाजपा द्वारा सरकारी एजेंसीयों के जरिए प्रभाव डाला जाता है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद भी रेस में रहनेवाले विश्वजीत कदम के लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने के चलते कांग्रेस नेतृत्व उन्हें विधान मंडल में पार्टी का नेता बनाने पर विचार कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जून खरगे ने मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब नए प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर हर्षवर्धन सपकाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है.

* कौन है हर्षवर्धन सपकाल
फिलहाल राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे है. हर्षवर्धन सपकाल की महात्मा गांधी व विनोबा भावे के विचारों पर आधारित ग्राम स्वराज्य निर्मिती में काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
– सपकाल को सर्वोदय विचारों पर आधारित राष्ट्र निर्माण युवक शिविरों के आयोजन, ग्राम स्वच्छता अभियान व आदर्श ग्राम आंदोलन में सक्रिय सहभाग का व्यापक अनुभव है.
– सन 2001 से 2019 के दौरान बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहने के दौरान उन्होंने जलवर्धन नामक जलसंवर्धन व जल व्यवस्थापक प्रकल्प सफलता के साथ पूरा करते हुए उसकी उपयोगिता साबित की थी.
– वर्ष 1999 से 2000 की कालावधि दौरान वे महाराष्ट्र में सबसे युवा जिप अध्यक्ष थे. युवक कांग्रेस के जरिए राजनीति में सक्रिय हुए. हर्षवर्धन सपकाल ने युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर भी सफलतापूर्वक काम किया है.

 

Back to top button