अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंह संभालकर बात करें हर्षवर्धन सपकाल

भाजपा नेताओं ने सीएम फडणवीस की आलोचना पर किया पलटवार

मुंबई /दि. 17- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुगल शहंशहा औरंगजेब की तरह क्रूर शासक बतानेवाला बयान जारी किया था. जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि, गांधी परिवार की चमचागिरी करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद पर पहुंचे हर्षवर्धन सपकाल ने अपनी योग्यता देखने के साथ ही मुंह संभालकर बात करनी चाहिए, क्योंकि निष्कलंक व्यक्तित्व रहनेवाले सीएम फडणवीस के बारे में बोलने की अभी हर्षवर्धन सपकाल की योग्यता नहीं है.
इस संदर्भ में भाजपा विधायक राम कदम का कहना रहा कि, हर्षवर्धन सपकाल की किस्मत से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर लॉटरी लगी है. ऐसे में उन्होंने गांधी परिवार को खुश करने के चक्कर में कोई भी बे सिर-पैर का बयान नहीं देना चाहिए. बल्कि अपनी खुद की योग्यता को देखते हुए मीडिया के सामने मुंह खोलना चाहिए. साथ ही राम कदम का यह भी कहना रहा कि, यदि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर हर्षवर्धन सपकाल के पास कुछ ढंग के विषय और मुद्दे होंगे तो हम आमने-सामने बैठकर चर्चा करने के लिए तैयार है. लेकिन यदि सपकाल द्वारा मीडिया को ब्रेकिंग न्यूज देने के लिए और गांधी परिवार को खुश करने के लिए बिना वजह की बातें कही जाएंगी तो इसका माकुल जवाब दिया जाएगा.
इसके साथ ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राज्य के राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, हर्षवर्धन सपकाल द्वारा दिया गया बयान बेहद गैरजिम्मेदाराना व महाराष्ट्र की संस्कृति पर कालिख पोतनेवाला है. हर कोई जानता है कि, औरंगजेब बेहद क्रूर, अत्याचारी व धर्मांध शासक था. जिसने हिंदू धर्म व हिंदुस्थान की अस्मिता पर आघात किया था. ऐसे में औरंगजेब की तुलना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जैसे लोकतंत्रवादी, सक्षम व विकासाभिमुख नेता से करना समझ से परे है.
इसके साथ ही भाजपा विधायक परिणय फुके ने इस मुद्दे को विधान मंडल में उठाने की बात कहते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल को बौद्धिक रुप से दिवालियां घोषित किया साथ ही हर्षवर्धन सपकाल के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग भी उठाई.

Back to top button