* पुन: मानी लोकसभा की चूक
बारामती /दि. 9- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बडा राज खोलते हुए दावा किया कि, वे शरद पवार को बताकर ही महायुति में और शिंदे सरकार में सहभागी हुए. पवार साहेब ने भी पहले हां कहा. फिर कुछ नहीं कहा. साहेब को बताकर ही मैंने अपनी राजकीय भूमिका तय करने का दावा यहां डॉक्टर सम्मेलन में बोलते हुए अजीत पवार ने किया. अजीत पवार ने दोबारा मान्य किया कि, लोकसभा चुनाव में चचेरी बहन सुप्रिया सुले के मुकाबले पत्नी सुनेत्रा पवार को लडाना उनकी गलती थी.
* साहेब को ताना भी मारा
अजीत पवार ने अपने बेबाक अंदाज में कई बाते कहीं. उन्होंने कहा कि, उन्हें अपनी राजनीतिक भूमिका लेनी पडी. वह उन्होंने शरद पवार को बताकर ली. साहेब ने पहले हां कहा. फिर कहा की उन्हें योग्य नहीं लग रहा है. वह साहेब का अधिकार है. क्योंकि, उनके नेतृत्व में ही हम सभी आगे बढे. अजीत पवार ने कहा कि, प्रत्येक को कहीं न कहीं रुक जाना चाहिए. इस बात को अजीत पवार का शरद पवार पर ताना माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि अजीत पवार के विधानसभा चुनाव बारामती सीट से ही लडने की घोषणा पार्टी नेता प्रफुल पटेल ने कर रखी है. जिससे पवार के शिरुर से चुनाव लडने की अटकलों को विराम लग गया है.