अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘वह’ दो दिन बैठा रहा अपनी मां की लाश के पास

14 वर्षीय बच्चे को मां की मौत का पता ही नहीं चला

* 44 वर्षीय मां की नींद में ही हो गई थी मौत
मुंबई /दि.17- कल्याण पश्चिम के खडकपाडा परिसर स्थित एक इमारत में रहने वाली सेल्विया डेनियल नामक 44 वर्षीय महिला की दो दिन पहले नींद में रहते समय ही मौत हो गई. उस समय घर में उस महिला का 14 वर्षीय बेटा ऑलवीन डेनियल ही मौजूद था. जो मानसिक रुप से अस्वस्थ है. ऐसे में ऑलवीन को इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि, अब उसकी मां इस दुनिया में नहीं है. ऐसे में वह अपने दो दिनों तक पलंग पर पडी अपनी मां की लाश के पास ही बैठा रहा. वहीं जब लाश से उठती दुर्गंध को आसपडोस के लोगों ने महसूस किया, तब इस घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचित करते हुए घर का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेशि कया गया और सेल्विया डेनियल के शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया. इन दो दिनों के दौरान सेल्विया का पति किसी काम के चलते बाहरगांव गया हुआ था. ऐसे में अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button