मामी पर था गुस्सा, ममेरे भाई को मार डाला
गलतफहमी के चलते फुफेरे भाई ने उठाया खतरनाक कदम
* बहन का विवाह नहीं होने के पीछे मामी का हाथ रहने का था संदेह
बुलढाणा/दि.29 – समिपस्थ चिखली तहसील अंतर्गत अंबाशी गांव में रहने वाले अरहान शेख नामक 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिये जाने की घटना विगत 23 जुलाई को सामने आयी थी. अरहान शेख 22 जुलाई की सुबह 9 बजे से लापता था. जिसका अगले दिन शव मिला था. इस घटना को लेकर अब यह जानकारी सामने आयी थी कि, अरहान के सगे फुफेरे भाई अंसार शेख ने ही उसकी गला घोटकर हत्या की थी और फिर सबूत नष्ट करने के लिए शव को गोबर के ढेर में ले जाकर डाल दिया था. वहीं अब इस हत्याकांड के पीछे रहने वाली वजह को सुनकर हर कोई भौचक रह गया है.
पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये अंसार ने बताया कि, उसकी बहन के विवाह हेतु 8 माह पहले एक रिश्ता आया था. लेकिन कुछ कारणों के चलते संबंध नहीं जुड पाया. उसे इसके पीछे अपनी मामी का हाथ रहने का संदेह था. साथ ही बहन का विवाह नहीं होने की वजह से खुद उसका विवाह भी नहीं हो रहा था. जिसके चलते उसके मन में मामी को लेकर गुस्सा था और उसने मामी को ही अपने रास्ते से हटाने का प्लाट बनाया था. परंतु उसके लिए ऐसा करना संभव नहीं हो पाया. जिसकी वजह से मामी को सबक सिखाने हेतु उसके मामी के बेटे अरहान को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई तथा मौका पाकर 22 जुलाई को उसने अरहान की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी और फिर शव को बोरे में डालकर गोबर से भरे गड्ढे में फेंक दिया. अंसार के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत ही उसे अपनी हिरासत में लेने के साथ ही उसकी निशानदेही पर गोबर के गड्ढे से अरहान के शव को बरामद किया था.