पत्नी के प्रेमी का ‘कांटा’ निकालने गया और पकडा गया
पति सहित उसके दो दोस्त पिस्तौल व कारतूस के साथ धरे गए

* पुलिस को देखकर पिस्तौल छिपाते समय हो गया था फायर
भंडारा/दि.1 – विवाह से पहले प्रेमी रहनेवाले युवक द्वारा खुद को तकलीफ दिए जाने की बात एक महिला ने अपने पति को बताई. जिसके बाद महिला का पति अपने दो दोस्तों को साथ लेकर पत्नी के विवाहपूर्व प्रेमी रहनेवाले युवक का कांटा निकालने हेतु घर से निकला, लेकिन रास्ते में ही पुलिस की अपराध शाखा के हत्थे चढ गया. क्योंकि पुलिस को देखकर पिस्तौल छिपाने की जद्दोजहद करते समय पिस्तौल से एक फायर हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार किया. सौभाग्यवाली बात रही कि, पिस्तौल से हुए फायर की वजह से कोई भी घायल नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक एक युवती का विवाह हो जाने के बावजूद विवाह से पहले उसका प्रेमी रहनेवाला युवक उसे बार-बार फोन व मैसेज करते हुए तकलीफ दिया करता था. जिससे तंग आकर उक्त युवती ने यह बात अपने पति को बताई. ऐसे में अपनी पत्नी को तकलीफ देनेवाले युवक को सबक सिखाने हेतु उसका पति अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार होकर निकला तथा साथ में एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस भी ले लिए. लेकिन जब यह तीनों लोग एक ढाबे पर खडे थे तो वहां पर एलसीबी का दल पहुंचा. इस समय पुलिस को देखकर कार में सवार तीनों लोग पिस्तौल को छिपाने की जद्दोजहद करने लगे. इसी दौरान हडबडी के चक्कर में पिस्तौल से एक गोली फायर हो गई. जिसकी आवाज सुनकर एलसीबी के दल ने कार में सवार तीनों लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस सहित चार मोबाइल व उनकी कार को जब्त किया. मामले की जांच जारी है.