अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

स्वास्थ्य विज्ञान विवि रैगिंग में अव्वल

आंकडों से हुआ खुलासा

वर्धा/ दि. 26- रैगिंग शब्द से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी परिचित है. रैगिंग मामले में नाशिक स्थित स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ आंकडों के लिहाज से देश में तीसरे नंबर पर हैं. वहां रैगिंग के 61 मामले दर्ज होने की जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर जारी आंकडों में दी गई है. इसे महाराष्ट्र जैसे राज्य के लिए शर्मनाक कहा जा रहा है.
यूजीसी द्बारा शोरूम राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी हेल्पलाइन पर दिए गये आंकडों को सोसायटी अगेन्स्ट वाइलन्स इन एज्युकेशन सेव द्बारा रिपोर्ट प्रकाशित की गई. जिसमें बेहरामपुर का मेडिकल कॉलेज देश में रैगिंग का हॉटस्पॉट साबित हुआ है. रायपुर का नेहरू मेडिकल, बिहार का वर्धमान, यूपी का तक्मिल उत तीब कॉलेज और दिल्ली का मौलाना आजाद कॉलेज अग्रणी रहने का दावा रिपोर्ट में किया गया है.
यहां सावंगी के दत्ता मेघे अभिमत विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. ललित भूषण वाघमारे ने बताया कि उनके यहां सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राघवन समिति स्थापित हैं. समिति की सिफारिशे अनमोल हैं.

Back to top button