अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे गुट के विधायकों की सुनवाई हुई पूरी

अब अपात्रता मामले में राकांपा की बारी, जल्द तय होगी तारीख

मुंबई /दि.29- शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायकों की अपात्रता से संबंधित मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है तथा अगले 10 से 12 दिनों के दौरान इस सुनवाई का फैसला भी आ जाएगा. वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राकांपा विधायकों की अपात्रता से संबंधित याचिका पर सुनवाई करने की तैयारी शुरु कर दी है. जिसकी आज-कल में तारीख भी तय हो जाएंगी.
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट के विधायकों की अपात्रता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष को 31 दिसंबर तक निर्णय लेने हेतु कहा था और 10 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया था. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. जिसके चलते अब यह चर्चा शुरु हो गई है कि, शिंदे गुट के विधायकों का क्या होगा और क्या एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. इस चर्चा के शुरु होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने राकांपा की ओर अपना ध्यान केंद्रीत कर दिया है. क्योंकि अजित पवार गुट के खिलाफ दायर अपात्रता की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 30 जनवरी तक निर्णय लेने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि, आज-कल में अजित पवार गुट के विधायकों की सुनवाई हेतु तारीख तय कर दी जाएगी और जनवरी माह के पहले सप्ताह से ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा सुनवाई ली जाएगी.

Related Articles

Back to top button