अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

16 विधायकों की अपात्रता पर सुनवाई फिर टली

ठाकरे गुट का टेंशन बढा

मुंबई /दि.4- राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिंदे गुट के 16 विधायकों की अपात्रता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आगामी 6 अक्तूबर को सुनवाई होने वाली थी. परंतु अब यह सुनवाई एक बार फिर आगे टल गई है. यह जानकारी सामने आते ही अब एक बार फिर उद्धव ठाकरे गुट का टेंशन बढ गया है. पता चला है कि, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड नहीं हो पाने के चलते इस मामले की सुनवाई 6 अक्तूबर की बजाय 9 अक्तूबर को होगी. जिसकी वजह से सीएम शिंदे के गुट को फिलहाल तत्कालीक तौर पर थोडी राहत मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि, शिवसेना के बागी विधायकों की अपात्रता के संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष सुनवाई शुरु है. परंतु वे सुनवाई में टालमटोल कर रहे है. इस आशय का आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे गुट ने सर्वोच्च न्यायालय में एक और याचिका दाखिल की है. जिस पर पिछली बार हुई सुनवाई के समय भी अदालत ने राहुल नार्वेकर को फटकार लगाते हुए सुनवाई जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया था. वहीं इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 6 अक्तूबर को होने वाली थी. परंतु यह मामला सुचिबद्ध नहीं हो पाने के चलते इसे अब सुनवाई हेतु 6 अक्तूबर की बजाय 9 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button