अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक ही दिन होगी शिवसेना व राकांपा विधायकों के अपात्रता मामले की सुनवाई

चारों पक्षों को अपना पक्ष रखने का दिया गया आदेश

मुंबई ./दि.29- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की अपात्रता वाले मामले को लेकर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. इस समय सीजेआई चंद्रचूड ने शिवसेना व राकांपा से संबंधित दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ करते हुए निर्णय लेने की बात कही. यानि अब एक ही दिन दोनों पार्टियों के विधायकों की अपात्रता की सुनवाई होगी. जिसके चलते अदालत ने चारों पक्षों को आगामी 8 दिनों के भीतर अपना-अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. ऐसे में अब जिस समय शिवसेना से संबंधित मामले की सुनवाई होगी. उसी दिन राकांपा से संबंधित मामले की भी सुनवाई होगी. शिवसेना की सुनवाई सितंबर माह में होने की संभावना है. जिसके चलते दोनों सुनवाईयां एक बार फिर लंबे समय के लिए लटक गई है.
बता दें कि, इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय में 23 जुलाई को राकांपा व शिवसेना के विधायकों की अपात्रता वाले मामले की सुनवाई होनी थी. परंतु नीट परीक्षा को लेकर पूरा दिन सुनवाई जारी रहने के चलते शिवसेना व राकांपा के विधायकों की अपात्रता वाले मामले में सुनवाई नहीं हो पायी थी और इस सुनवाई को आगे ढकेल दिया गया था. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपने समक्ष हुई सुनवाई में किसी भी विधायक को अपात्र घोषित नहीं किया था. जिसके चलते शरद पवार गुट वाली राकांपा और ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी.

Related Articles

Back to top button