अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बुलढाणा में घनघोर, बाढ में बही कार

16 सर्कल में अतिवृष्टि

बुलढाणा/दि.8- जिले में रविवार से शुरू बारिश की झडी सोमवार को ही जारी रही. 16 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई. खामगांव ेमें 92 तो मोताला में 90 मिमी बारिश दर्ज किए जाने की जानकारी देते हुए अधिकृत सूत्रों ने बताया कि नांदुरा मार्ग पर सुटाला गांव के पास बाढ के पानी में कार बह गई. गनिमत है कि कार में कोई सवार न था. यह कार नदी तट पर खडी की गई थी. तट की एक पान टपरी भी बाढ में बह गई.
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण कई गांवों में जल जमाव की स्थिति है. उधर खामगांव- बुलढाणा और जालना- खामगांव राज्य मार्ग 3 घंटे अवरूध्द रहा. दोनों ओर वाहनों की कतारे लगी थी. अकोला मार्ग पर कोलोरी के पुल पर से पानी बहने के कारण यातायात रोक दिया गया था. बारिश के कारण विद्यार्थियों को बडी परेशानी हुई. नांदुरा 44, मेहकर 34, शेगांव 34, चिखली 31, मलकापुर 28, जलगांव जामोद 26, संग्रामपुर 23, बुलढाणा 23 मिमी बारिश दर्ज की गई. कई ग्रामों में सैकडों हेक्टेयर खेती पानी में डूब गई थी.

Back to top button