
* जनजीवन भी प्रभावित
जालना/दि. 5 – जालना शहर सहित आसपास के भागों में बुधवार सुबह अचानक तेज बरसात आने से रबी की फसलों को काफी नुकसान होने का अंदेशा है. इधर शहरी क्षेत्र में सडकों पर जलजमाव के कारण जनजीवन पर असर पडा. जूना जालना के अमृतेश्वर मंदिर, टाऊन हॉल परिसर में सडक पर पानी ही पानी हो गया था. जिससे वाहन चालकों को तकलीफ हुई. बदरीले मौसम की वजह से ठंड कम हो गई है. किंतु खेतों में कपास और तुअर को बडा नुकसान होने का दावा किया जा रहा है. इधर कई भागों में बत्ती गुल हो गई थी.