अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हेमलता पाटिल अब शिंदे सेना में

कांग्रेस को झटका

मुंबई/ दि.12- कांगे्रस प्रवक्ता हेमलता पाटिल ने शिवसेना शिंदे गट में उपमुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में प्रवेश किया. शिंदे ने इस समय कहा कि वे दिल्ली में आए हैं. यहां भी पार्टी में नेताओं की एन्ट्री जारी है. इस पर से आप समझ जाइये. सभी ओर से शिवसेना में प्रवेश हो रहा है.
शिंदे ने कहा कि गत ढाई वर्षो में हमने जो काम किए. बालासाहब ठाकरे और आनंद दिघे के विचार लेकर हमने सत्ता स्थापित की. हमारे काम देखकर अनेक नेता कार्यकर्ता शिवसेना में आ रहे हैं. कांग्रेस हो या उबाठा सभी स्तरों से लोग हमारे विचारधारा के साथ जुड रहे हैं. इस समय हेमलता पाटिल ने कहा कि उन्होेने डीसीएम शिंदे से कोई आशवासन नहीं लिया है. अब तक शिंदे की कार्यशैली से उन्हें विलासराव देशमुख का स्मरण हो रहा है. विलासराव भी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए उपलब्ध थे. वैसे ही शिंदे लगातार कार्यकर्ताओं की समस्याएं हल करने पर ध्यान दे रहे हैं.

Back to top button