तेज रफ्तार काली-पीली गड्ढे में गिरी, 10 यात्री घायल
मेहकर के निकट सारंगपुर में हादसा
बुलढाणा/दि.29 – समिपस्थ मेहकर के निकट सारंगपुर गांव में यात्रियों से खचाखच भरी काली-पीली टैक्सी तेज रफ्तार रहने के चलते उलटकर सीधे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे की वजह से वाहन में सवार 10 यात्री गंभीर रुप से घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए मेहकर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला है कि, काली-पीली टैक्सी के चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट जाने की वजह से यह हादसा घटित हुआ. लोणार से करीब 17 से 18 यात्रियों को लगभग ठूसकर भरते हुए यह काली-पीली टैक्सी मेहकर की ओर जाने के लिए रवाना हुई थी. वहीं हादसा घटित होने के बाद काली-पीली टैक्सी का चालक मौके पर अपना वाहन छोडकर वहां से भाग निकला. वहीं दूसरी ओर इस हादसे की जानकारी मिलते ही मेहकर के विधायक डॉ. संजय रायमूलकर के बेटे नीरज रायमूलकर ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है.