अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
तेज रफ्तार टिप्पर ने दुपहिया को उडाया, मां सहित दो बच्चों की मौत
तासगांव-सांगली मार्ग पर कुमठेफाटा पर ओवरटेक के चक्कर में हादसा
सांगली/दि.11 – समिपस्थ तासगांव मार्ग पर कुमठेफाटा के निकट ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार टिप्पर ने सामने से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में दुपहिया वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया तथा दुपहिया वाहन पर सवार महिला सहित उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया चला रहा महिला का पति गंभीर रुप से घायल हुआ. एक ही परिवार के चारों सदस्य दुपहिया पर सवार होकर सांगली से आटपाडी गांव की ओर जा रहे थे, ऐसी जानकारी सामने आयी है. वहीं बीच रास्ते में उनके साथ यह भीषण हादसा घटित हुआ.