तेज रफ्तार ट्रैवल बस डिवायडर से भिडी
कोल्हापुर- नागपुर बस के 35 यात्री जख्मी

* चालक कांच तोडकर बाहर फेंका गया
नागपुर/ दि. 24- यवतमाल ग्रामीण थाना अंतर्गत हिवरी शिवार में सोमवार तडके 3.30 बजे कोल्हापुर से नागपुर जा रही निजी ट्रैवल बस दुभाजक से जोर से टकरा गई. जिससे 35 यात्री घायल हो गये. तीन मुसाफिरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. झटपट रूग्णवाहिका की मदद से घायलों को यवतमाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. दुर्घटना की वजह से निजी ट्रैवल बसों के सुरक्षित सफर पर पुन: उंगलियां उठाई जा रही है.
बेकाबू बस, इंजिन टूटकर दरवाजे पर फंसा
यात्रियों को लेकर बस एम.एच. 40/ सी.एम.- 5035 कोल्हापुर से रविवार रात निकली. सोमवार तडके सैनी ट्रैवल की यह बस चालक का नियंत्रण छूटने से डिवायडर से जा टकराई. घटना गंभीर थी कि चालक बस के सामने का कांच तोडकर बाहर आ गिरा. इंजिन भी टूटकर सीधे यात्री दरवाजे के पास जा फंसा. कुछ यात्रियों की दशा चिंताजनक बताई जा रही है.
घायल यात्रियों के नाम
राजेंद्र उट्टलवार, अर्नव राजेंद्र उट्टलवार, योगेश नावलकर, अविनाश ढोबले, गुलाब सिंग, रवि जाधव, सोनू नांद, नितिन शेवणकर, नितिन श्रीरामे, वैशाली जोशी, दीपक कुमार, महेशकुमार, आकाश नागरजोगे, शिवांश चावरे, वसंत भीतकर, एम. आर. बिलाल, राकेश भागवत, प्रज्योत, सुधीर पाटील, उमा शिवणकर, विशाल पेटूकले, विशाल मात्रे, कमला कोमेकर, जवेंद्रसिंग हरदयिसंग, अब्दुल हक अब्दुल शकील, गिरीश मिश्रा, ईश्वर आडे, शामबाला माली, बबली मिश्रा, शिल्पा चन्ने, प्रवीण पवार, रविन्द्र वानखडे, धनराज चौरे आदि का समावेश है.