महाराष्ट्र में सर्वाधिक श्वानदंश के केसेस
सवा चार लाख लोगों को कुत्ते ने काटा
मंबई/दि. 4- आवारा कुत्तों की बढती संख्या, नसबंदी की संथ मुहिम के कारण लोगों में भय का वातावरण है. प्रदेश में गत 1 वर्ष में सवा चार लाख लोगों को श्वानदंश हुआ है. कोरोना दौरान श्वानदंश के केसेस कम हो गए थे, अब दोबारा बढते नजर आ रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा श्वानदंश की घटनाएं महाराष्ट्र में होने की जानकारी आंकडो से मिलती हे. रैबिज टीकाकरण बढाने पर जोर दिया जा रहा है.
* सरकारी रेट ढाई सौ
सरकारी दर के अनुसार एंटी रैबिज टीके की कीमत 250 रुपए हैं. उपचार के लिए रैबिज इम्यूनो ग्लोब्यूलिन के एक वायल का रेट 350 रुपए हैं. भारत में ह्यूमन इम्यूनो ग्लोब्यूलिन और इक्विन इम्यूनो ग्लोब्यूलिन ऐसे 2 टीके चल रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में रैबिज के टीके केंद्र व्दारा उपलब्ध कराए गए हैं. रैबिज की रोकथाम इसका उद्देश्य है.
* श्वानदंश की घटनाएं
महाराष्ट्र – 435136
तमिलनाडू – 404488
गुजरात – 241846
उत्तर प्रदेश – 218389
* गत पांच वर्षो के आंकडे
वर्ष श्वानदंश
2018 554908
2019 625191
2020 516385
2021 446093
2022 390878
2023 435136