अन्य शहरदेश दुनियाफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
महामहिम मुर्मू ने लगाई आस्था व श्रद्धा की डूबकी

प्रयागराज/दि.10 – देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का दौरा करते हुए संगम तट पर जाकर पवित्र त्रिवेणी संगम में बडे ही आस्था हवं श्रद्धापूर्वक डूबकी लगाकर कुंभ स्नान किया और हाथ जोडकर अपने आराध्य का ध्यान करते हुए सभी के कुशल मांगल्य की कामना की.