अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर के भोसले राजे की ऐतिहासिक तलवार विक्री पर

न्यूयॉर्क की ब्रोकर कंपनी ने ऑनलाइन विक्री हेतु निकाली तलवार

नागपुर/दि.28 – नागपुर के राजे भोसले की ऐतिहासिक तलवार को एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकर कंपनी द्वारा ऐतिहासिक तरीके से विक्री हेतु निकाला गया है. राजे भोसले की तलवार की बनावट युरोपियन शैली वाली है. जिस पर  भी अंकित है. सोने से जडी मुठ वाली इस तलवार पर बेहतरिन दर्जेवाली उन की पकड और 124 सेंमी लंबाई वाली इस तलवार में एक ओर धार यानि ब्लेड है. यह तलवार नागपुर के संस्थापक श्रीमंत राजे रघुजी महाराज भोसले (प्रथम) की रहने का दावा ब्रोकर कंपनी द्वारा किया गया है. जिसके चलते अच्छी-खासी खलबली मची हुई है. वहीं यह तलवार उक्त कंपनी तक कैसे पहुंची, अब इसकी जांच-पडताल भोसले परिवार द्वारा की जा रही है.
उक्त कंपनी ब्रिटीशों द्वारा स्थापित मल्टिनैशनल कंपनी है. जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है और कंपनी ने 7 हजार ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानि 7.95 लाख रुपए में इस तलवार की निलामी शुरु की है. इस निलामी के लिए पंजीयन करना अनिवार्य है. यह मामला सामने आते ही भोसले घराने को काफी धक्का पहुंचा है, ऐसी जानकारी देते हुए राजे मुधोजी भोसले ने बताया कि, उस तलवार को वापिस लाने हेतु वे अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे. हालांकि यह तलवार उस कंपनी तक कैसे पहुंची, इसका पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है. सन 1853 से 1864 के दौरान महाराज श्रीमंत राजे मुधोजी भोसले (द्वितीय) उर्फ आप्पासाहेब महाराज के नेतृत्व में मराठा विरुद्ध ब्रिटीश युद्ध हुआ था और उस दौरान ब्रिटीशों ने नागपुरकर भोसले का खजाना लूटा था. जिसमें कई रत्नजडित आभूषण एवं हथियारों सहित तलवारों की लूट की गई थी. संभवत: उसी समय किसी ब्रिटीश अधिकारी ने इस तलवार को लूटकर अपने पास छिपा लिया था और फिर कालांतर में उसकी विक्री कर दी अथवा किसी को भेंट कर दी. वही तलवार अब ऐतिहासिक हथियारों का जतन करनेवाली सोथेबी नामक कंपनी के पास मौजूद है. जिसकी अब कंपनी द्वारा निलामी करने का निर्णय लिया गया है.

Back to top button