मलकापुर-पांगरा के पास भयंकर एक्सीडेंट
कार टकराई ट्रक से, तीन की मृत्यु
* वरुड में इंजीनियर रहे दाभाडे परिवार के साथ घटना
बुलढाणा/दि. 31- समृद्धि हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिडी. इस भयंकर दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. मृतकों में पति-पत्नी और 4 वर्षीय पुत्र का समावेश है. उनके नाम राजेश दाभाडे (42), शुभांगी दाभाडे (32) और रियांश दाभाडे (4) है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश दाभाडे महावितरण बिजली कंपनी में कार्यरत रहने के साथ उन्होंने वरुड में भी अनेक वर्षों तक इंजीनियर के रुप में सेवा दी है.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि, फिलहाल पुणे निवासी राजेश दाभाडे परिवार सहित एमएच 17-एजे-9173 कार से अमरावती आ रहे थे. समृद्धि हाईवे चैनल क्रमांक 364 पर चालक का नियंत्रण छूट जाने से कार ट्रक क्रमांक एमएच 21-बीएच-5976 पर जा टकराई. जिसमें राजेश और शुभांगी की मौके पर ही जान चली गई. रियांश राजेश दाभाडे इस बालक की उपचार के लिए सिंदखेड राजा लाते समय मृत्यु हो गई.
दुर्घटना में समीक्षा राजेश दाभाडे और कार चालक अश्विन धनवरकर जख्मी हुए है. उन्हें एंबुलेंस में प्रथमोपचार दिया गया. ट्रक चालक खाजा शेख (जालना) को पुलिस ने ताबे में लिया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक से एक किनारे कर यातायात सुचारु किया गया. ऐन दिवाली पर भीषण हादसे में पति-पत्नी और पुत्र की मृत्यु से सभी आहत है. शोक व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, दुर्घटना की खबर लगते ही सिंदखेड राजा और दुसरबीड से 108 रुग्णवाहिका से डॉ. अक्षय विघ्ने, डॉ. वैभव बोराडे, चालक शैलेश दली, दिगंबर शिंदे ने उपचार कर सिंदखेड राजा ग्रामीण अस्पताल लाया. बचाव कार्य में उपनिरीक्षक पवार, हेकां राठोड, कांस्टेबल किरके, एमएसएफ स्टाफ राजा नाईक, पाटिल ने सहयोग किया.