अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसा, महिला कार चालक की मौत

अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद कार चालक महिला फेंकी गई कार से बाहर, कार जलकर खाक

वाशिम/दि.11 – समिपस्थ लोहारा गांव के पास स्थित नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के चैनल नं-199 के पास हुए भीषण सडक हादसे में कार चालक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए. इसके साथ ही इस हादसे का शिकार हुई कार पूरी तरह से जलकर खाक भी हो गई. मृतक महिला की शिनाख्त आर्या शर्मा (28) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक समृद्धि महामार्ग से होते हुए नागपुर से जालना की ओर जा रही इनोवा कार क्रमांम जीजे-03/बीजी-5001 ने सामने चल रहे एक वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और फिर पलटी खाकर सडक किनारे स्थित सुरक्षा दीवार से जा टकराई. इस समय कार चला रही आर्या शर्मा अपनी कार से बाहर फेंकी गई और जमीन पर गिरते समय सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लोहे के सुरक्षा कठडे से कार का घर्षण होने के चलते कार में आग लग गई. इस समय कार में सवार तेजस पटेल (32) व सागर दर्जा (28) ने जैसे तैसे कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इन दोनों लोगों के हाथ-पांव पर अच्छी-खासी चोटे लगी है. हादसे की जानकारी मिलते ही समृद्धि महामार्ग पुलिस का दल और एम्बुलेंस वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही समृद्धि महामार्ग को आवाजाही के लिहाज से खुला किया गया.

Back to top button