अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे-बंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग पर भीषण हादसा, 6 की मौत

सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य, क्रिसमस की छुट्टियों में गांव आ रहे थे सभी

* मृतकों में आईटी इंजिनीयर सहित दो महिलाओं व तीन बच्चों का समावेश
सांगली/दि.21 – जिले से होकर गुजरने वाले पुणे-बंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग पर एक कंटेनर के कार पर उलटकर गिर जाने के चलते कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक आईटी इंजिनीयर सहित दो महिलाओं व तीन बच्चों का समावेश है, यह सभी लोग क्रिसमस की छुट्टी रहने के चलते सांगली जिले की जत तहसील अंतर्गत मोरबगी गांव की ओर लौट रहे थे. यह हादसा बंगलुरु जिले के नेलबंगला तहसील अंतर्गत तलकेरे गांव के पास हाईवे पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक बंगलुरु की सॉफ्टवेअर कंपनी मेें काम करने वाले चंद्रम इगप्पागोल (46) अपनी पत्नी धोराबाई (40), बेटे गण (16), बेटी दीक्षा (10) व आर्या (6) तथा भाभी विजयालक्ष्मी (35) के साथ बोलवो कार क्रमांक केए-01/एनडी-1536 में सवार होकर क्रिसमस की छुट्टियां मनाने हेतु अपने गांव की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते से गुजरते वक्त एक भारी भरकम कंटेनर उलटकर उनकी कार पर गिर पडा. जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. खास बात यह है कि, चंद्रम इगप्पगोल ने विगत अगस्त माह में भी अपने परिवार के लिए कार खरीदी थी, ताकि साथ घुमने-फिरने का आनंद लिया जा सके.

Back to top button