अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
राऊड घाट में एसटी बस के साथ भीषण हादसा, 6 की मौत
टायर फूट जाने से ट्रक से जा भीडी एसटी

नाशिक /दि. 30- मुंबई-आग्रा मार्ग पर राऊड घाट में टायर फूट जाने से एक एसटी बस सामने से आ रहे ट्रक से जा भीडी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी एसटी बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही हादसे की तीव्रता को देखते हुए मृतको का आंकडा और भी बढने की संभावना है. चांदवड के निकट राऊड घाट में यह हादसा आज सुबह पावणेदस बजे के आसपास घटित हुआ.