दर्यापुर/ दि. 11– कोरोना काल में हाथगाडी पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले छोटे व्यवसायी, होटल उद्योग को भारी नुकसान उठाना पडा. यह उद्योग अब जैसे तैसे पटरी पर आ रहा था, ऐसे में बढती महंगाई ने विचलित किया है. होटल में खाद्य पदार्थ के दाम बढ गए. जिससे ग्राहक होटल की ओर से मुंह फेरने लगे है. व्यवसायिक गैस के दाम बढ जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, ऐसी व्यथा होटल चालकों ने सुनाई.
गैस सिलेंडर के दाम इसी तरह बढते रहे तो आगामी कुछ दिनों में होटल के पदार्थ 10 से 20 प्रतिशत महंगे होंगे, ऐसा होटल मालिकों का कहना है. व्यवसायीक गैस दर बढ जाने के कारण उसका सीधा असर हाथगाडी पर होटल व्यवसाय करने वालों पर होगा, ऐसा भी होटल व्यवसायियों का कहना है. किराना, तरकारी, गैस इन तीनों वस्तुओं को साथ में लेकर होटल, पानीपुरी का व्यवसाय है. फिलहाल इन तीनों चीजों के दाम बढे हुए है. व्यवसायिक गैस के दाम हर माह बढ रहे है. जिसके कारण होटल व्यवसाय का बजट बिगड गया है. कुछ दिन कीमत कम होने की राह देखेंगे अन्यथा भाव बढना तय है, ऐसी प्रतिक्रिया होटल व्यवसायियों ने दी है.