अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

बिजली का करंट लगने से होटल कामगार की मौत

निर्माणकार्य पर पानी मारते समय लगा बिजली का झटका

यवतमाल/दि.18 – समिपस्थ मंगरुल (हिवरी) गांव में होटल के निर्माणकार्य पर पानी मारते समय हाईवोल्टेज विद्युत वाहिनी के तार से स्पर्श होकर बिजली का जोरदार झटका लगने की वजह से होटल के कामगार की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे के आसपास घटित हुई. मृतक की शिनाख्त दत्ता थावरु राठोड (40, सालोड) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक मंगरुल हिवरी गांव से 11 केवी विद्युत वाहिनी गुजरती है. जिसके ठीक नीचे रमेश जाचक का नामक व्यक्ति का होटल है और विगत कुछ दिनों से होटल में निर्माणकार्य चल रहा है. ऐसे में जाचक ने अपने होटल में काम करने वाले दत्ता राठोड को इस निर्माणकार्य पर पानी मारने हेतु भेजा था. शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे दत्ता राठोड जब होटल के निर्माणकार्य पर पानी मार रहा था, तभी वह उपर से गुजरती 11 केवी की विद्युत वाहिनी के संपर्क में आ गया और बिजली का जोरदार झटका लगने की वजह से नीचे आ गिरा. यह जानकारी मिलते ही आसपास स्थित लोगों ने दत्ता राठोड को तुरंत ही यवतमाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, गांव के बीचोंबीच से होकर गुजरने वाली 11 केवी की विद्युत वाहिनी को गांव से बाहर होकर ले जाने हेतु गांववासियों द्वारा विगत लंबे समय से मांग की जा रही है. जिसके लिए बार-बार निवेदन भी दिये गये. परंतु विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इसकी ओर लगातार अनदेखी की जा रही है. इस विद्युत वाहिनी के नीचे कई गांववासियों के घर बने हुए है. जिन पर विद्युत तारों में होने वाले घर्षण की वजह से चिंगारियां भी गिरती है. जिसके चलते यहां पर कभी भी कोई बडी घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है. वहीं गांव से बीच से होकर गुजरने वाली विद्युत वाहिनी की वजह से दत्ता राठोड की जान चली जाने के चलते गांववासियों में विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जबर्दस्त रोष की लहर व्याप्त है.

Back to top button