घरेलु बचत घटी
पिछले तीन वर्ष में नौ लाख करोड रुपयों की गिरावट
नई दिल्ली/दि.8- घरेलु बचत की आदत तेजी से कम हो रही है. केंद्रीय सांख्यिकी व उपक्रम को अमल में लाने मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की है. आर्थिक वर्ष 2022-23 में घरेलु बचत केवल 14.16 लाख करोड रुपये हुई है. अनुमान के अनुसार पिछले तीन वर्ष में कुल नौ लाख करोड रुपयों की घरेलु बचत घटी है.
पिछले पांच आर्थिक वर्ष में समीक्षा लेने पर इसके पूर्व आर्थिक वर्ष 2020-21 में घरेलु बचत सर्वाधिक 23.29 लाख करोड दर्ज किया गया था. जिसके बाद आगे के 2021-22 वर्ष में घरेलु बचत गिर कर 17.12 लाख करोड रुपये पर आ गई. मगर 2022-23 में यह बचत पिछले पांच वर्ष के सबसे कम 14.16 लाख करोड रुपयों पर आ गई है. पांच वर्ष पूर्व 2017-18 इस आर्थिक वर्ष में यह बचत 13.05 करोड रुपये था.
म्युच्युअल फंड में निवेश
घरेलु बचत के प्रारुप भी हुए इन सभी वर्ष में बदलते रहे है. 2022-23 में म्युच्युअल फंड में 1.71 लाख करोड रुपये निवेश हुआ है. यह निवेश 2021-22 में 1.6 लाख करोड रुपये व 2020-21 में 64.084 करोड रुपये हुआ था.
सहभाग व क्रेडिट कार्ड
घरेलु निवेशकों में खतरा उठाने की क्षमता भी बढती दिखाई दे रही है. नयी पीढी अब सीधे शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ज्यादातर उत्सुक है. जिसके कारण 2022-23 में शेयरों(इक्विटी) व क्रेडिट कार्ड (डिबेन्चर्स) में 2.06 लाख करोड रुपयों के घरेलु निवेश नजर आई है. इन दोनों पूंजी निवेश के प्रकार में भी निवेश इसके पहले वर्ष से ज्यादा लगभग डबल थे. 2021-22 में इक्विटी व डिबेन्चर्स में घरेलु निवेश 2.14 लाख करोड रुपये व 2020-21 में 1.07 लाख करोड रुपये था.
आय का प्रभाव
मुंबई- नागरिक खुद के पारिवारिक जरुरत को सबसे उपर प्राधान्यता देकर खर्च करते है. वस्तूओं के इस्तेमाल के लिए (कन्जम्पशन) नागरिकों का वैयक्तिक व पारिवारिक आय का प्रभाव पडते हुए दिखाई देता है. जिसके चलते निरीक्षण यूबीएस इंडिया इस स्विस ब्रीकरेज कंपनी की अर्थतज्ञ तन्वी गुप्ता ने दर्ज की है. आय की असमानता उधार में आ रही आसानी व उस समय गिरती चली जा रही घरेलु बचत इन सभी का परिणाम खर्च करने पर हो रहा है. इस ओर भी गुप्ता ने ध्यानाकर्षित किया है.
बैंक से घरेलु स्तर पर लिए गए कर्ज
आर्थिक वर्ष कर्ज (लाख करोड रु.)
2022-23 11.88
2021-22 7.69
2020-21 6.05
वर्षनिहाय घरेलु बचत (लाख करोड रु.)
आर्थिक वर्ष बचत
2022-23 14.16
2021-22 17.12
2020-21 23.29
2019-20 15.49
2018-19 14.92
2017-18 13.05