अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तुम्हे शर्म कैसे नहीं आती? रापनि कर्मियों के वेतन को लेकर बच्चू कडू बरसे सरकार पर

मुंबई/दि.2 – राज्य के एसटी कर्मचारियों के विविध प्रश्नों को लेकर विधायक बच्चू कडू ने आज विधानसभा में राज्य सरकार को जमकर आडे हाथ लिया और सीधा सवाल दागा कि, आखिर इस मुद्दे को लेकर सरकार को शर्म कैसे नहीं आती.
बता दें कि, एसटी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विपक्ष ने सरकार से कुछ सवाल पूछे थे. जिस पर जवाब देते हुए मंत्री दादा भुसे ने कहा कि, इसके लिए एक समिति काम कर रही है. जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद कोई अगला निर्णय लिया जाएगा. इसी समय आक्रामक हुए विधायक बच्चू कडू ने एसटी कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का मुद्दा उठाकर सरकार को जमकर आडे हाथ लिया. इस समय विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, मंत्री दादा भुसे की कार की ड्रायवर को जितना वेतन मिलता है, उससे बेहद कम वेतन रापनि के चालक को दिया जाता है. जबकि मंत्रियों के ड्राइवर पूरा दिन एसी में रहते है और रापनि बस के चालक तेज धूप-गर्मी व पसीने में रहने हेतु काम करते है. वहीं दूसरी ओर न्यूनतम वेतनन कानून के मुताबिक प्रत्येक कर्मचारी का वेतन कम से कम 14 हजार रुपए होना चाहिए. लेकिन सरकार द्वारा एसटी बस चालकों को महज 12 हजार रुपए का वेतन दिया जाता है. जबकि मंत्रियों की कार चलाने वाले ड्राइवरों का वेतन ही 25 से 30 हजार रुपयों के आसपास है. ऐेसे में सरकार ने अपनी नीतियों को लेकर शर्म महसूस करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button