अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदान का प्रतिशत कैसे बढा?

संजय राऊत को आशंका

* चुनाव आयोग मोदी और शाह की गिरफ्त में
सांगली/दि.2- शिवसेना उबाठा प्रवक्ता संजय राऊत ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के मतदान के प्रतिशत 11 दिन बाद बढने पर आशंका जताई. यहां मीडिया से बात करते हुए राऊत ने कहा कि चुनाव आयोग पर कैसे भरोसा किया जाए, आयोग मोदी और शाह की गिरफ्त में कसमसा रहा है. फडणवीस व्दारा किए गए दावे पर राऊत ने कहा कि देवेन्द्र लौंगी फटाखा जितना भी उतना भी विस्फोट नहीं कर सकते.
राऊत ने शिवसेना और राकांपा में विभाजन के बाद दिए गए आयोग के निर्णय पश्चात अब मतदान प्रतिशत बढाए जाने को लेकर सवाल उठाए. उन्होनें कहा कि ईवीएम, आचार संहिता के प्रकरण रहने पर भी आयोग कार्रवाई नहीं करता है.
उन्होनें कहा है कि चुनाव आयोग पर कितना भरोसा किया जाए, यह एक गंभीर विषय है. आयोग मोदी और शाह के दवाब में काम कर रहा है. कोई अदृश्य शक्ति आयोग पर दबाव डाल रही है. चुनाव आयोग ने क्या मिट्टी खा ली है. मतदान का आकडा बढा कैसे ? यह धक्कादायक है. मतदान की टक्केवारी घोषित करने में 11 दिन क्यों लगे? राऊत ने ताना मारा कि यही डिजीटल इंडिया है?

 

Back to top button