दावोस से कितना निवेश और कितने रोजगार?
नाना पटोले ने श्वेतपत्रिका लाने की मांग उठाई

मुंबई /दि.21- राज्य विधान मंडल के बजट सत्र में अनुदान संबंधी मांगों पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा कि, राज्य में दिनोंदिन बेरोजगारी की समस्या बढ रही है, ऐसे में यदि सरकार द्वारा दावा किया जाता है कि, दावोस के जरिए लाखो-करोडों रुपयों की इन्वेस्टमेंट महाराष्ट्र में लाई गई तो वे तमाम उद्योग कहां चले गए और उन उद्योगों की वजह से राज्य में रोजगार के कितने अवसर उपलब्ध हुए, इसे लेकर सरकार ने श्वेतपत्रिका घोषित करनी चाहिए और अपनी भूमिका भी स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा कि, कर की बढती दरों की वजह से कई उद्योगपति महाराष्ट्र छोडकर दूसरे राज्यों की ओर जा रहे हैं. इसके चलते औद्योगिक क्षेत्र में राज्य की प्रगति अवरुद्ध हो रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त व नियमित बिजली भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही. जिससे खेती किसानी का नुकसान हो रहा है और किसानों की समस्याओं की ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इसके अलावा नाना पटोले ने वित्त, उद्योग, उर्जा, कामगार, ग्रामविकास, अन्न व नागरी आपूर्ति, ग्राहक संरक्षण व नियोजन विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की.