अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

44 यात्रियों से भरी शिवशाही बस में भीषण आग

पूरी बस जलकर हुई खाक, सभी यात्री बाल-बाल बचे

* शेगांव से अकोला जाते समय हुआ हादसा
अकोला/दि. 25 – राज्य परिवहन निगम की शेगांव से अकोला की ओर जा रही शिवशाही बस में यात्रा के दौरान अचानक ही आग लगने की घटना आज दोपहर घटित हुई. इस समय बस में 44 यात्री सवार थे. जिन्हे बस चालक द्वारा दिखाई गई सतर्कता के चलते समय रहते बस से नीचे उतर लिया गया था. जिसके चलते सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. यह घटना राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर तुषार होटल के पास घटित हुई. जिसे देखकर सडक से गुजरनेवाले टैंकर चालक ने अपने टैंकर में भरे पानी का छिडकाव करते हुए बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. जिसमें कई नागरिकों ने भी मदद की. परंतु तमाम प्रयास असफल साबित हुए और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन निगम की बस शेगांव से अकोला के लिए रवाना हुई थी और यात्रा के दौरान बसचालक को बस के भीतर कुछ जलने की दुर्गंध आई. ऐसे में चालक ने बस को तुषार होटल के पास सडक किनारे खडा किया और सबसे पहले सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इसके बाद बस अचानक ही आग की लपटो में घिर गई और धू-धू कर जलते हुए देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई. यह देखकर समय रहते बससे नीचे उतरने में कामयाब रहे सभी यात्री बुरी तरह से सख्ते में आ गए थे. जिन्हें दूसरी बस की व्यवस्था करते हुए अकोला की ओर रवाना किया गया.

Related Articles

Back to top button