पटाखे के कारण विवाह मंडप में भीषण आग

बारातियों में अफरातफरी, नांदेड के सावरगांव की घटना

नांदेड/दि.16 – नांदेड के सावरगांव में विवाह मंडप में भीषण आग लगने की घटना सामने आयी है. यह आग विवाह समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी में चिंगारी उडने के कारण लगने की जानकारी है. इस आग में पूरा विवाह मंडल जलकर खाक हो गया. भाग्यवश कोई जीवित हानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक निपानी सावरगांव में मंगलाष्टक होने के बाद विवाह लगते ही युवकों ने जोरदार आतिशबाजी की. इस आतिशबाजी के दौरान चिंगारी विवाह मंडप पर गिरने से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. इस आग के कारण बाराती और मेहमानों में अफरातफरी मच गई. इस आग से पूरा विवाह मंडप जलकर राख हो गया. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवितहानि नहीं हुई. यह घटना 10 दिन पूर्व की है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. विवाह में पटाखे फोडते समय मंडप को नुकसान न पहुंचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है.

Back to top button