अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

वणी के रसोई होटल में भीषण आग

लाखों का माल जलकर खाक

यवतमाल/दि.27 – जिले के वणी शहर में साई मंदिर परिसर स्थित रसोई होटल में भीषण आग लगने की वजह से लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया. कल आधी रात के समय होटल में लगी आग में देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया. जिसके चलते पूरा होटल जलकर खाक हो गया.
इस होटल में आग लगने की जानकारी परिसरवासियों द्वारा तुरंत ही अग्निशमन दल को दी गई. जिसके बाद दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कडी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. तब तक होटल में रखा पूरा साजो सामान जलकर खाक हो चुका था. इस आग के लगने की वजह फिलहाल तक सामने नहीं आई है. परंतु प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्कीट की वजह से लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.

Back to top button