अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोरेगांव फिल्म सिटी के पास भीषण आग

कई झोपडियां जलकर खाक, 14 दमकल वाहन पहुंचे

मुंबई/दि. 21 – गोरेगांव फिल्म सिटी के पास नागरमोडी पाडा में आंबेवाडी परिसर स्थित घरों में भीषण आग लगी. गोरेगांव पूर्व के संतोष नगर परिसर से इस आग की शुरुआत बिती शाम 7.30 बजे के आसपास हुई और देखते ही देखते इस परिसर में बनी दर्जनों झोपडियां जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के 14 वाहन संतोष नगर परिसर में पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. सौभाग्य से इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं अब तक इस आग के लगने की वजह भी सामने नहीं आई.
मिली जानकारी के मुताबिक इस आग को तेजी से फैलने के साथ ही संतोष नगर परिसर के घरों में रखे सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होते चले गए और आग तेजी से बढती चली गई. जिसके चलते परिसर की कई झोपडियां जलकर खास हो गई. इसी दौरान आग लगने की बात समझ में आते ही परिसर में रहनेवाले लोगबाग तुरंत ही अपने-अपने घरों से बाहर निकल भागे. जिससे संभावित अनर्थ टल गया.

Back to top button