अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

मानव-वन्यजीव संघर्ष, 5 तेंदूएं पकडे

बुलढाणा /दि.13- जिले में अजिंठा पर्वत पर बसे गिरडा गांव के आसपास अनेक तेंदूए पाये जाने और हाल ही में एक किसान को मार डालने के बाद जंगल महकमा एक्शन में आया. वन विभाग ने 5 तेंदूएं पकडे है. मानवीय बस्तियों को हो रहे जंगली जानवरों के डर को दूर करने का प्रयास करने की जानकारी उपवन संरक्षक सरोज गवस ने दी.
* रात में भालू और तेंदूएं
इस क्षेत्र में घना जंगल है. गिरडा के आसपास रात में खेत पर जाना किसानों के लिए दुष्कर हो गया था. क्योंकि यहां रोज ही तेंदूएं और भालू दिखाई पडते थे. उसी प्रकार तेंदूए का संचार बढ गया था. हाल ही में तेंदूए ने एक युवा किसान को मार डाला. जिसके बाद दहशत मची. ऐसे में जंगल विभाग ने जगह-जगह पिंजरे लगाकर सबसे पहले एक मादा तेंदूआ को पकडा. फिर 5 तेंदूएं पकडे गये उन्हें नागपुर के गोरेवाडा झू में भेजा गया है. उप वन संरक्षक सरोज गवस ने बताया कि, गिरडा के लोगों का भी सहकार्य मिला. एसीएफ अश्विनी आपेट, वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिजीत ठाकरे, वनपाल एस. डी. वानखडे, वनरक्षक प्रदीप मुंडे और वन कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button