अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विनोदी अभिनेता बीरबल नहीं रहे

मुंबई/दि.13- 500 से अधिक फिल्मों में हास्य चरित्र को साकार करनेवाले अभिनेता बीरबल खोसला का मंगलवार शाम निधन हो गया. 84 बरस के बीरबल के मित्र जुगनू ने उनके निधन का समाचार मीडिया को दिया. उन्होंने बताया कि बीरबल का नाम सतिंदर खोसला था. उनका जन्म 1938 में गुुरुदासपुर में हुआ था. अनीता फिल्म की शूटिंग दौरान मनोज कुमार और निर्देशक राज खोसला को सतिंदर नाम नॉन-फिल्मी लगा. उन्होंने उसे बदल दिया. 1967 में आई बहुचर्चित उपकार फिल्म से बीरबल ने कदम रखा. मशहूर फिल्म शोले में आधी कटी मूंछों वाले कैदी की भूमिका बीरबल ने निभाई थी. वे कई प्रसिद्ध फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर चुके हैं. जिसमें रोटी कपडा और मकान, क्रांति, दिल, अनजान, सदमा, अमीर-गरीब, रास्ते का पत्थर, इंसान, फिर कभी, एक महल हो सपनों का, दो बदन, पागल कहीं का, मोहब्बत की आरजू, चोरी मेरा काम, ईमानदार, अनीता, सुन मेरी लैला आदि शामिल है.

Related Articles

Back to top button