अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

वैवाहिक वर्षगांठ के दिन पति-पत्नी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

जान देने से पहले वीडियो बनाकर डाला वॉट्सएप स्टेटस पर

* संतान नहीं होने और नौकरी चली जाने से पति-पत्नी थे निराश
नागपुर /दि.7- स्थानीय जरीपटका पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्टीन नगर में रहने वाले जारील उर्फ टोनी आस्कर मॉनक्रिप (54) व उनकी पत्नी एनी जारील मॉनक्रिप (45) नामक पति-पत्नी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के दिन ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले दोनों ने अपना एक वीडियो बनाया. जिसे वॉटसएप स्टेटस पर रखने के बाद दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना आज दोपहर 12 बजे के आसपास उजागर हुई.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जारील उर्फ टोनी तथा एनी मॉनक्रिप ने कई वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और दोनों का संसार सूखी चल रहा था. परंतु उन्हें संतान नहीं हुई थी. जिसके चलते उनके जीवन में कुछ हद तक निराशा आ गई थी. इसके बावजूद दोनों एकदूसरे को संभाल रहे थे. लेकिन कोविड काल के दौरान टोनी के हाथ से काम छूट गया और वह बेरोजगार हो गया. जिसकी वजह से दोनों की निराशा और अधिक बढ गई तथा विगत दो माह से वे दोनों आत्महत्या करने के विचार में थे. साथ ही उन्होंने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ वाले दिन ही आत्महत्या करने का निर्णय लिया. जिसके चलते विगत 25 दिसंबर को दोनों ने बेहद बूझे मन से अपने रिश्तेदारों के साथ आखिरी बार क्रिसमस का पर्व मनाया. वहीं कल 6 जनवरी की रात टोनी व एनी ने अपने सभी रिश्तेदारों को फोन करते हुए उनसे बातचीत की और सबकुछ ठीक रहने का दिखावा भी किया और फिर आधी रात के बाद पति-पत्नी ने अपने घर में एक ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह जब 10 बजने के बावजूद टोनी व एनी अपने घर से बाहर नहीं निकले, तो पडोसियों को चिंता हुई और पडोस में रहने वाली एक महिला ने दरवाजे पर दस्तक देने के साथ ही खिडकी से भीतर झाका, तो पति-पत्नी फांसी के फंदे पर लटके दिखाई दिये. जिसकी जानकारी मिलते ही जरिपटका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच करनी शुरु की.

Back to top button