आंखों के सामने पति की हुई मौत
पत्नी को नीचे उतारकर पेट्रोल पंप की तरफ निकले और भारी अनर्थ हुआ
बुलढाणा/ दि. 13- जिले के समृध्दि महामार्ग पर दुर्घटना का सिलसिला अभी भी जारी है. साथ ही मुंबई, नागपुर तथा जिले की शहरों की सडकों पर भी वाहन तेजी से दौड रहे हैं. चार पहिया और दुपहिया वाहनों के बीच विचित्र दुर्घटनाएं भी हो रही है. ऐसी ही एक घटना बुलढाणा जिले में सामने आयी है. जिले के धाड तहसील के सावली ग्राम में यह विचित्र घटना हुई. दो मोटर साइकिल आमने-सामने भिडंत हुई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें एक की मृत्यु हो गई और तीन लोग घायल हो गये. यह घटना गुरूवार 12 दिसंबर की सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई. धाड के निकट कर्डी फाटा पर यह दुर्घटना हुई. मृतक का नाम विलास किसन वाघ है.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा तहसील के सावली ग्राम निवासी विलास किसन वाघ (45) नामक व्यक्ति दुपहिया क्रमांक एमएच 21/4396 पर सवार होकर पत्नी के साथ कर्डी गांव के फाटे पर पहुंचे. वहां उनका कृषि केन्द्र है. वह पत्नी को छोडकर दुपहिया से पेट्रोल भरने के लिए संभाजी नगर रोड से पेट्रोल पंप की तरफ जा रहे थे. उसी समय विपरित दिशा से दुपहिया क्रमांक एम.एच.21/ बीपी-5866 पर अनिल कुटंबरे, राहुल सुमारे और गोदाबाई घनावत आ रहे थे. उनकी दुपहिया ने विलास वाघ की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में विलास वाघ गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें नागरिकों ने ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन हालत चिंताजनक रहने से उन्हें बुलढाणा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. जबकि घायलों को भी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन अनिल कुटुंबरे की हालत गंभीर रहने से उसे छत्रपति संभाजी नगर ले जाया गया है. धाड पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन धाड पुलिस स्टेशन में जमा किए गये. मामले की जांच उप निरीक्षक परमेश्वर केन्द्रे कर रहे हैं.