पति ने पत्नी के सीने में घोंपा चाकू
पत्नी के साथ नहीं रहने से था नाराज

* पत्नी के बॉयफ्रेंड को भी जान से मारने की दी धमकी
सोलापुर/दि.30 – पत्नी के अपने साथ नहीं रहने और पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ प्रेमसंबंध चलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को उसके ही बॉयफ्रेंड के सामने सीने में चाकू घोंपकर जान से मारने का प्रयास किया. साथ ही पत्नी के प्रेमी को भी जान से मार देने की धमकी दी. इस मामले में एमआईडीसी पुलिस ने विनोद नामदेव सरवदे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक विनोद सरवदे की पत्नी विगत कुछ समय से विनोद के साथ नहीं रह रही थी. बल्कि वह अपने प्रेमी मनोज चौगुले के साथ रहती थी. इस बात को लेकर विनोद के मन में जबरदस्त गुस्सा था. जिसके चलते विनोद ने एमआईडीसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि, यह बात समझ में आने पर विनोद की पत्नी खुद पुलिस थाने में हाजिर हुई थी. जहां पर उसने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था. जिसके बाद विनोद की पत्नी और उसका प्रेमी मनोज चौगुले मंगलवार 29 अप्रैल को तडके ढाई बजे के आसपास एमआईडीसी में अनंततारा लॉन के पास ऑटो रिक्शा की राह देख रहे थे तभी विनोद सरवदे वहां पर अपनी दुपहिया पर सवार होकर पहुंचा और उसने अपने पत्नी से कहा कि, अगर वह उसके साथ नहीं रहेगी, तो वह उसे किसी के भी साथ नहीं रहने देगा. यह कहने के साथ ही विनोद ने अचानक ही चाकू निकालकर अपनी पत्नी के सीने में दो बार घोंपा और उसके बाएं हाथ पर भी वार किया. इस समय विनोद सरवदे ने मनोज चौगुले को भी बीच में आने पर जान से मार देने की धमकी दी. पश्चात वह मौके से भाग निकला. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने बुरी तरह घायल विनोद की पत्नी को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति फिलहाल खतरे बाहर बताई जा रही है.