अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

मंत्री जाधव से मुझे जान का खतरा

किसान नेता तुपकर ने लगाया आरोप

बुलढाणा/दि. 11 – स्वाभिमानी शेतकरी संगठन से वास्ता रखनेवाले किसान नेता रविकांत तुपकर ने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान के लिए मंत्री जाधव की ओर से खतरा रहने की बात कही. बता दें कि, हाल ही में तुपकर के सहयोगी रहनेवाले ज्ञानेश्वर टाले के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की गई है. जिसके बाद तुपकर ने आरोप लगाया कि, प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई मंत्री जाधव के दबाव में आकर की गई है. साथ ही अब जाधव से उन्हें व उनके परिवार को भी जान का खतरा है.

Back to top button