अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मैं महाराष्ट्र का सीएम बनने हेतु इच्छुक नहीं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया स्पष्ट

मुंबई /दि.14- इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही धामधूम के बीच इस बात को लेकर भी जबर्दस्त चर्चा चल रही है कि, मविआ व महायुति की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. जिसके तहत जहां एक ओर मविआ में उद्धव ठाकरे व नाना पटोले के नामों की चर्चा है. वहीं महायुति में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार के नाम चर्चा में चल रहे है. साथ ही साथ विगत कुछ दिनों से भाजपा की अन्य राज्यों की नीति को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि, ऐन समय पर नितिन गडकरी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. परंतु खुद नितिन गडकरी ने ऐसी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि, उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने में कोई रुची नहीं है. साथ ही अगर कोई उन्हें मुख्यमंत्री पद की कुर्सी देना भी चाहता है, तो भी वे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, संघ से जुडे सभी लोग भाजपा के ही समर्थक हो, ऐसा जरुरी नहीं है, बल्कि संघ के सभी स्वयंसेवक खुद को पसंद आने वाली राजनीतिक विचारधारा के मुताबिक काम करते है.

Related Articles

Back to top button