अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजनीति छोडना मंजूर, लेकिन शरद पवार के सामने झुकूंगा नहीं

मंत्री जयकुमार गोरे का हल्लाबोल

मुंबई/दि.31 – भाजपा के नेता व राज्य के ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर जोरदार हल्लाबोल करते हुए कहा कि, मैं मंत्री बन गया हूं, यह बात शरद पवार को अब भी स्वीकार नहीं हो रही. ऐसे में यदि मेरा राजनीतिक करिअर भी खत्म हो गया, तो चलेगा. लेकिन मैं शरद पवार के सामने कभी झुकूंगा नहीं.
इस समय मंत्री जयकुमार गोरे ने कहा कि, उनके मानखटाव क्षेत्र के लोगों ने बारामती वाले लोगों को भरपूर प्यार व मानसम्मान दिया. लेकिन उन्हीं बारामती वालों के पेट में दर्द होना शुरु हो गया कि, उनके जैसा सामान्य परिवार से वास्ता रखनेवाला व्यक्ति विधायक कैसे बन गया और इस बात को बारामती वालों ने अगले 10 साल तक स्वीकार नहीं किया. जैसे-तैसे उनके विधायक रहने की बात को बारामती वालों ने मान्य किया, लेकिन अब वे मंत्री बन गए है, यह बात बारामती वालों को स्वीकार नहीं हो रही. इसके साथ ही मंत्री जयकुमार गोरे ने यह भी कहा कि, आज तक सभी नेताओं ने बारामती वालों के साथ कोई ना कोई समझौता किया है. लेकिन पश्चिम महाराष्ट्र में वे अकेले ऐसे व्यक्ति है, जो कभी भी पवार के सामने झूके नहीं है और आगे भी नहीं झूकेंगे. फिर चाहे उनका राजनीतिक करिअर भी खत्म क्यों न हो जाए.
मंत्री गोरे ने यह भी कहा कि, यदि वे बारामती के सामने झूके होते तो उनके लिए विधायक बनना आसान हो गया होता. लेकिन मानखटाव के खेतो में सिंचाई हेतु पानी नहीं आया होता और मानखटाव में विकास की गंगा नहीं पहुंच पाती. यही वजह रही कि, उन्होंने आज तक बारामती के दरवाजे पर दस्तक नहीं दी. क्योंकि, वे मानखटाव के हितों से कोई समझौता नहीं करना चाहते.

Back to top button