अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मैं सीएम हूं, तो मुझे राज्य में रहकर करना पडता है काम

लंदन नहीं जाने को लेकर सीएम शिंदे ने उद्धव पर कसा तंज

मुंबई/दि.25 – चूंकि मुझे राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है अत: मुझे राज्य में ही रहकर राज्य के लिए कई सारे काम करने पडते है. जिसके चलते मैं लंदन नहीं जा सकता. इस आशय के शब्दों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिये पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.
यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में सीएम शिंदे ने कहा कि, कल ही उन्होंने संभाजी नगर में अकाल को लेकर समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और आज मुंबई मनपा की बैठक है. वहीं दो दिन बाद और एक बैठक होने वाली है. इसके अलावा पूरे राज्य में मानसून पूर्व आवश्यक सतर्कता भी बरतनी है. ऐसे तमाम कामों के चलते वे लंदन नहीं जा सकते है. क्योंकि मुख्यमंत्री रहने के नाते उन्हें महाराष्ट्र में ही रहकर काम करना जरुरी है.

Back to top button